सैलून एवं स्पा चेन ‘स्टूडियो 11’ का हुआ उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर पटना देश के प्रसिद्ध सैलून एवं स्पा चेन स्टूडियो 11 की ओर से शनिवार को डाकबंगला रोड के हीरा प्लेस में बिहार के सबसे बड़े एवं देश के 25 वें सैलून की शुरुआत की गयी. स्टूडियो 11 देश की नामचीन सैलून की श्रृंखला है जिसमें लेडीज एवं जेंट्स हेयर स्टाइल, हेयर कट, कलर, ब्राइडल स्पा, स्कीन, नेल आर्ट, हैंड एवं फीट ट्रीटमेंट जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हीरा प्लेस में शोरुम का उद्घाटन प्रसिद्ध समाज सेवी बाल मनाेहर जालान द्वारा किया गया. इस अवसर पर कंपनी के सीईओ सागर बुटाडा, जी एम क्रांति मौजूद थे. मौके पर मौजूद कंपनी के सीईओ ने कंपनी के भावी विस्तार योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. वहीं उन्होंने बताया कि सर्विस एवं लग्जरी के दृष्टिकोण से स्टूडियाे 11 अपने उत्कृष्ट प्रोडक्ट क्वालिटी दक्ष एवं ट्रेंड ट्रेनर, आर्टिस्ट एवं फैशन के इस दौर में लेटेस्ट स्टाइल के लिए जाना जाता है. वहीं क्वालिटी के विकल्प की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ब्यूटी क्षेत्र के लिए खास स्टूडियो 11 के इन-हाउस रेंज काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा स्टोर में नामचीन हेयर कलर जैसे- लोरियल स्कोचकॉफ जैसे उत्पाद उपलब्ध होंगे. स्टोर में ब्राइडल या किसी भी खास उत्सव के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अनुसार सजने-संवरने की व्यवस्था होगी.
BREAKING NEWS
सैलून एवं स्पा चेन ह्यस्टूडियो 11ह्ण का हुआ उद्घाटन
सैलून एवं स्पा चेन ‘स्टूडियो 11’ का हुआ उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर पटना देश के प्रसिद्ध सैलून एवं स्पा चेन स्टूडियो 11 की ओर से शनिवार को डाकबंगला रोड के हीरा प्लेस में बिहार के सबसे बड़े एवं देश के 25 वें सैलून की शुरुआत की गयी. स्टूडियो 11 देश की नामचीन सैलून की श्रृंखला है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement