पटना : आलमगंज थाना, पटना सिटी में तैनात सबइंस्पेक्टर (दारोगा) चंद्रभानू सिंह को निगरानी ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने छह हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार दारोगा मोटरसाइकिल को थाना से मुक्त कराने के एवज में सात हजार रुपये घूस मांग कर रहा था. उसे थाना परिसर से ही निगरानी ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि पीरबहोर थाना के बिहारी साव लेन निवासी मो वसी के पुत्र मो इनायत अली ने शिकायत दर्ज कराते हुए जानकारी दी थी कि मोटरसाइकिल मुक्त करने के एवज में दारोगा द्वारा सात हजार रुपये की मांग की जा रही है.
ब्यूरो द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें एक हजार रुपये कम कर छह हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद निगरानी ब्यूरो के डीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन कर आरोपित पुलिसकर्मी को थाना परिसर से ही घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित को आवश्यक पूछताछ के लिए निगरानी ब्यूरो मुख्यालय लाया गया है. पूछताछ के बाद उसे विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना के समक्ष पेश किया जायेगा.
निगरानी ब्यूरो द्वारा वर्ष 2013 में अबतक 50 ट्रैप कराये गये है, जिसमें कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.