सुजाता लेडीज क्लब ने किया स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण
सुजाता लेडीज क्लब ने किया स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरणएनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय की महिला स्वयं सेवी संस्था सुजाता लेडीज क्लब द्वारा श्रीमति यशोदा गरब्याल के नेतृत्व में सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से कमला नेहरू शिशु विहार विद्यालय, पटना तथा नोट्रेडम एकेडमी, मैरी वार्ड व संत जोसेफ स्कूल, […]
सुजाता लेडीज क्लब ने किया स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरणएनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय की महिला स्वयं सेवी संस्था सुजाता लेडीज क्लब द्वारा श्रीमति यशोदा गरब्याल के नेतृत्व में सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से कमला नेहरू शिशु विहार विद्यालय, पटना तथा नोट्रेडम एकेडमी, मैरी वार्ड व संत जोसेफ स्कूल, जेठूली फतुहा द्वारा दूर दराज व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विधार्थियों के लिए संचालित स्कूलों के विधार्थियों हेतु कुल 350 स्कूल बैग एवं स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा यशोदा गरब्याल ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्याालय के विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने तथा अपने नियत लक्ष्य को प्राप्त करने में एनटीपीसी द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. साथ ही श्रीमति गरब्याल ने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने आस पास साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का भी सुझाव दिया. इस अवसर पर कमला नेहरू शिशु विहार विद्यालय, पटना की प्राचार्या श्रीमति सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सुजाता लेडीज क्लब द्वारा आस पास के विद्यालयों में किये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए एनटीपीसी का आभार प्रकट किया. इस दौरान सुजाता लेडीज क्लब पदाधिकारीगण अंजना घोष, गोपा आचार्या, सुप्रिया त्रिपाठी, अनुराधा मधुसूदन व एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के श्री ओंकार नाथ, विश्वनाथ चंदन, संजीत कुमार सहित लााभान्वित विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.