केदारनाथ सिंह को मिला उदयराज सिंह स्मृति सम्मानलाइफ रिपोर्टर, पटनाउदयराज सिंह एवं नयी धारा रचना सम्मान सोमवार को आयोजित की गयी. इस वर्ष उदयराज सिंह स्मृति सम्मान प्रो केदारनाथ सिंह(दिल्ली) को दिया गया. उन्हों सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने इस राशि को विजय मोहन सिंह ट्रस्ट को प्रदान कर दिया. वहीं इस वर्ष नयी धारा रचना सम्मान पद्मश्री डॉ उषाकिरण खान(पटना), डॉ प्रेम जनमेजय (दिल्ली) व शंभु पी सिंह (पटना) सभी को सम्मान स्वरूप 25-25 हजार प्रदान किया गया. वहीं हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं नयी धारा के संस्थापक उदयराज सिंह की स्मृति को समर्पित ग्यारहवां स्मारक व्याख्यान ‘विजयमोहन सिंह: जीवन और साहित्य’ विषय पर हुआ. व्याख्यान में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध कवि प्रो केदारनाथ सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मैं यहां कोई प्रोफेसर या कवि के नाते नहीं आया हूं. मैं विजय मोहन के आत्मिय दोस्त के नाते आया हूं. जब मुझे मालूम हुआ कि मुझे सम्मान के लिए चुना गया है तो, मैं काफी द्वंद में फंसा था. मैंने सोचा बिहार में मेरे जैसे कई लोग सम्मान पाने वाले हैं. इसके बाद मैंने आत्म चिंतन किया और सम्मान का सम्मान करने के लिए मैंने सम्मान के तौर पर मिली राशि को विजय मोहन सिंह ट्रस्ट को देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मोहन जी नयी कहानी के आंदोलन से लंबे समय तक जुड़े रहे. उस दौर के सबसे अच्छे आलोचक थे. वे चुपचाप रह कर अपनी बात रखते थे. आधुनिक साहित्य की अच्छी जानकारी उनके पास थी. वह प्रेमचंद को नहीं बल्कि रेणु को पसंद करते थे. रामचंद्र शुक्ला को टक्कर देने की ताकत रखते थे. उस समय सभी साहित्यकारों का अड्डा बनारस हुआ करता था.
केदारनाथ सिंह को मिला उदयराज सिंह स्मृति सम्मान
केदारनाथ सिंह को मिला उदयराज सिंह स्मृति सम्मानलाइफ रिपोर्टर, पटनाउदयराज सिंह एवं नयी धारा रचना सम्मान सोमवार को आयोजित की गयी. इस वर्ष उदयराज सिंह स्मृति सम्मान प्रो केदारनाथ सिंह(दिल्ली) को दिया गया. उन्हों सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने इस राशि को विजय मोहन सिंह ट्रस्ट को प्रदान कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement