कामधेनु इस्पात का क्षेत्रीय डीलर मीट संपन्न, वज्ञिापन
कामधेनु इस्पात का क्षेत्रीय डीलर मीट संपन्न, विज्ञापन संवाददाता, पटनादेश के कोने कोने में हो रहे लाखों निर्माण परियोजनाओं में कामधेनु टीएमटी छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. रिहायशी मकान हो या ढ़ाचागत परियोजनाएं, कामधेनु टीएमटी बेहतर भूकंपरोधी क्षमता की वजह से हर प्रकार के निर्माण को सुरक्षा देता है. कंपनी के जीएम मार्केटिंग […]
कामधेनु इस्पात का क्षेत्रीय डीलर मीट संपन्न, विज्ञापन संवाददाता, पटनादेश के कोने कोने में हो रहे लाखों निर्माण परियोजनाओं में कामधेनु टीएमटी छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. रिहायशी मकान हो या ढ़ाचागत परियोजनाएं, कामधेनु टीएमटी बेहतर भूकंपरोधी क्षमता की वजह से हर प्रकार के निर्माण को सुरक्षा देता है. कंपनी के जीएम मार्केटिंग वाईआर पंडिता के मुताबिक बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा के चैनल पार्टनर्स को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को राजगीर में क्षेत्रीय डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. बिहार राज्य में कामधेनु टीएमटी छड़ के निर्माण दादाजी स्टील्स प्रा लि के निदेशक शिशिर अग्रवाल ने चैनल पार्टर्स के साथ कई महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हर अंतिम उपभोक्ता को उच्च गुणवतता पूर्ण कामधेनु टीएमटी छड़ मुहैया कराने एवं उनके धन का पर्याप्त मूल्य देने के साथ संतोषजनक सेवा उपलब्ब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.