कर्ज में डूबे कोचिंग संचालक ने किया सुसाइड
कर्ज में डूबे कोचिंग संचालक ने किया सुसाइड – घर में ही चलाता था कोचिंग सेंटर, कंकड़बाग की घटना संवाददाता, पटना कर्ज लेकर कोचिंग सेंटर खोलनेवाले सबीन कुमार (35) ने व्यवसाय में घाटा लगने से सुसाइड कर लिया है. सोमवार की शाम कमरे से उसका शव बरामद किया गया. वह छत की कुंडी में लगे […]
कर्ज में डूबे कोचिंग संचालक ने किया सुसाइड – घर में ही चलाता था कोचिंग सेंटर, कंकड़बाग की घटना संवाददाता, पटना कर्ज लेकर कोचिंग सेंटर खोलनेवाले सबीन कुमार (35) ने व्यवसाय में घाटा लगने से सुसाइड कर लिया है. सोमवार की शाम कमरे से उसका शव बरामद किया गया. वह छत की कुंडी में लगे पंखे से गमछा बांध कर झूल गया था. उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्ज लेने और आर्थिक तंगी का जिक्र किया है. सूत्रों के अनुसार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड नंबर एक में रहनेवाले सबीन कुमार अपने घर में ही कोचिंग सेंटर चलाता था. करीब छह माह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. कोचिंग भी ठीक से नहीं चल रही थी. इसके कारण वह कर्ज लौटा नहीं सका. इसे वह टेंशन में आकर अपने कमरे में ही सुसाइड कर लिया. बाद में घरवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.