11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा ने खुद सड़क पर फेंकी पस्टिल, कहा- लगा देंगे छीनने का आरोप

दारोगा ने खुद सड़क पर फेंकी पिस्टल, कहा- लगा देंगे छीनने का आरोप फ्लैग निर्माण रोकने गयी पुलिस ने दुकानदारों को पीटा, विरोध में सड़क जाम, हंगामा – राजीव नगर पुलिस पर जबरन घर में घुसने का आरोप – डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे, समझाने पर शांत हुआ मामला संवाददाता, पटना निर्माण कार्य […]

दारोगा ने खुद सड़क पर फेंकी पिस्टल, कहा- लगा देंगे छीनने का आरोप फ्लैग निर्माण रोकने गयी पुलिस ने दुकानदारों को पीटा, विरोध में सड़क जाम, हंगामा – राजीव नगर पुलिस पर जबरन घर में घुसने का आरोप – डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे, समझाने पर शांत हुआ मामला संवाददाता, पटना निर्माण कार्य रोकने गयी राजीव नगर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच सोमवार को जम कर बवाल हुआ. विवाद तब बढ़ गया, जब पुलिस निर्माणाधीन मकान के मालिक के घर में पुलिस घुस गयी. इसके अलावा पुलिस ने दो दुकानदारों की पिटाई की और एक को थाने लेकर चली गयी. दुकानदाराें का कहना है कि तीन बाइक से पांच पुलिस कर्मी आये थे. इनमें से एक दारोगा थे, जो नशे की हालत में थे. उन्होंने मारपीट की और मकान मालिक के घर में घुस गये. विरोध करने पर दारोगा ने अपनी पिस्टल सड़क पर फेंक दी और पिस्टल छीनने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी. इस पर वहां जम कर हंगामा हुआ. विवाद को देखते हुए पुलिस ने सीमेंट दुकानदार विक्की को पकड़ लिया और उसे लेकर थाने चली गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें लगा कि दोनों दुकानदार ही मकान मालिक हैं, इसी में उसकी पिटाई हो गयी. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने थाने के समीप सड़क को जाम कर दिया और वे टायर जला कर नारेबाजी करने लगे. जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मो शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाया और पकड़े गये दुकानदार को छोड़ दिया. यह है मामलादरअसल राजीव नगर के सीआरपीएफ कैंप के समीप पंकज सिंह की जमीन है. इसमें पहले से मकान बना हुआ है. मकान के पिछले हिस्से में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. पंकज सिंह के ही मकान में दो दुकानें हैं. इनमें एक मिठाई दुकान है, जिसके मालिक गुरु दर्शन मौर्य हैं और दूसरी दुकान सीमेंट की है. सीमेंट की दुकान विक्की यादव चलाते हैं. सोमवार को राजीव नगर पुलिस को पता चला कि अवैध निर्माण हो रहा है. इस पर पुलिस वहां पहुंची. निर्माण स्थल पर मौजूद दोनों दुकानदारों को पुलिस ने पीट दिया. इसे लेकर लोग आक्रोशित हो गये. टायर जला पुलिस के खिलाफ नारेबाजीपुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर लोग थाने के समीप सड़क पर उतर गये और जाम कर दिया. टायर जला कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार और डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डॉ मो शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों काे समझाया तथा सड़क को खाली कराया. जाम करीब आधा घंटा रहा. लोगों की मांग पर दुकानदार विक्की यादव को पुलिस ने छोड़ दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इंस्पेक्टर का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण हो रहा था, पुलिस ने रोका, तो लोग उलझ गये और झूठा आरोप भी लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें