डॉ सरफराज से रंगदारी का मामला गरमाया

डॉ सरफराज से रंगदारी का मामला गरमाया डीएसपी ने की घटनास्थल पर जांच- पड़ताल आरोपितों में पाकिस्तानी नागरिक होने का डॉ का दावा गलत : पुलिस फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के इएनटी स्पेशलिट डॉ सरफराज से रंगदारी मांगने का मामला अब गरमाता जा रहा है. डॉ सरफराज का दावा है की उनसे रंगदारी और मारपीट करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:12 PM

डॉ सरफराज से रंगदारी का मामला गरमाया डीएसपी ने की घटनास्थल पर जांच- पड़ताल आरोपितों में पाकिस्तानी नागरिक होने का डॉ का दावा गलत : पुलिस फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के इएनटी स्पेशलिट डॉ सरफराज से रंगदारी मांगने का मामला अब गरमाता जा रहा है. डॉ सरफराज का दावा है की उनसे रंगदारी और मारपीट करने के आरोपित टीपू , सुल्तान और जाफर के गिरोह का सरगना सैफुल्लाह पाकिस्तानी नागरिक है , जबकि टीपू का कहना है की सैफुल्लाह उसका भांजा है और सैफुल्लाह भारतीय नागरिक है . फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान के सामने क्लिनिक चलानेवाले डॉक्टर सरफराज ने बताया कि सात नंवबर से पहले राह चलते और क्लिनिक में घुस कर मुरगा व्यवसायी टीपू ने मौखिक रूप से उनसे चार लाख रंगदारी मांगी. इसके बाद क्लिनिक में घुस कर मारपीट की. डॉ सरफराज के मुताबिक पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया की टीपू , सुलतान , खुर्शीद और जाफर के आलवा दो अन्य लोग पाकिस्तानी हैं . पाकिस्तानी के रूप में सैफुल्लाह और एक अन्य के बारे में बताया गया . वहीं, इस मामले में आरोपित टीपू ने बताया की सैफुल्लाह मेरा भांजा है और पाकिस्तानी होने का आरोप गलत है . गाड़ी लगाने हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था . डीएसपी फुलवारीशरीफ राकेश कुमार ने इस मामले में सोमवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन और लोगों से पूछताछ की है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन से साफ इनकार किया है .

Next Article

Exit mobile version