प्रखंडों में लगेगी सभी कर्मचारियों की सूची

प्रखंडों में लगेगी सभी कर्मचारियों की सूची – डीएम संजय अग्रवाल ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना पटना जिले के सभी प्रखंडों में कर्मचारियों की सूची लगी हुई होगी. यह सूची विभागवार होगी और आपको कहीं भी कर्मचारियों को ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक निश्चित रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:12 PM

प्रखंडों में लगेगी सभी कर्मचारियों की सूची – डीएम संजय अग्रवाल ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना पटना जिले के सभी प्रखंडों में कर्मचारियों की सूची लगी हुई होगी. यह सूची विभागवार होगी और आपको कहीं भी कर्मचारियों को ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक निश्चित रूप से सप्ताह में एक दिन प्रखंड में रहेंगे और इसकी सूचना भी प्रखंड के दीवार पर अंकित रहेगी. डीएम संजय अग्रवाल ने प्रखंडों में कार्य संस्कृति सुधारने के लिए यह निर्देश जारी किया है. आपको जल्द ही यह बदलाव दिखाई देगा. इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह दस बजे अपने प्रखंड और अंचल में उपस्थित होना होगा. देर से आनेवाले पदाधिकारी को उड़नदस्ता दल चिह्नित करेगा और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. बीडीओ और सीओ को अपने स्तर से एटेंडेंस सुबह दस बज कर दस मिनट में दे देना होगा. एसडीओ अपने क्षेत्र में इसके लिए निरीक्षण भी करेंगे. दस बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहीं वाला सिस्टम अब नहीं चलेगा. राजस्व कर्मचारी नियमित करेंगे भ्रमण डीएम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी नियमित अपने प्रखंड और अंचल का भ्रमण करेंगे, इसकी सूचना संबंधित बीडीओ और सीओ को देंगे. मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी अपने प्रखंडों में नहीं रह कर जिला मुख्यालय में रहते हैं. यह नहीं चलेगा. सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में ही रहेंगे. जिला स्तर पर अपर समाहर्ता विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे. लिपिकों की कमी जल्द ही दूर होगी. दनियावां और खुशरुपुर में एक-एक लिपिक को पदस्थापित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version