जाम से कराहता रहा शहर
जाम से कराहता रहा शहरसंवाददाता, पटना महात्मा गांधी सेतु सहित शहर के प्रवेश मार्गों पर लगे जाम का प्रभाव शहर के अंदर भी देखा गया. इसके चलते दोपहर से लेकर शाम तक पटना की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. खास कर करबगहिया, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, गांधी मैदान व अशोक राजपथ […]
जाम से कराहता रहा शहरसंवाददाता, पटना महात्मा गांधी सेतु सहित शहर के प्रवेश मार्गों पर लगे जाम का प्रभाव शहर के अंदर भी देखा गया. इसके चलते दोपहर से लेकर शाम तक पटना की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. खास कर करबगहिया, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, गांधी मैदान व अशोक राजपथ इलाके में इसका खासा प्रभाव दिखा. बेली रोड पर भी गाड़ियों की लंबी कतार रही.