जेटली की बेटी की शादी में शरीक हुए पीएम, राष्ट्रपति
जेटली की बेटी की शादी में शरीक हुए पीएम, राष्ट्रपति नयी दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित ककई अन्य नेता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी में शरीक हुए. समारोह में केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, फिल्मी सितारे, शीर्ष नौकरशाह और कई राजनीतिक दलों के नेता शरीक हुए. सोनाली की शादी […]
जेटली की बेटी की शादी में शरीक हुए पीएम, राष्ट्रपति नयी दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित ककई अन्य नेता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी में शरीक हुए. समारोह में केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, फिल्मी सितारे, शीर्ष नौकरशाह और कई राजनीतिक दलों के नेता शरीक हुए. सोनाली की शादी बिजनेसमैन और वकील जयेश बख्शी से हो रही है. जयेश जेटली की लॉ फर्म में पार्टनर हैं. शनिवार को संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान और मीका सिंह जैसे सितारे पहुंचे थे. – शादी कृष्ण मेनन मार्ग पर मौजूद जेटली के बंगले में हो रही है।- डिनर में आने वाले वीवीआईपी लोगों के लिए पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली, दिल्ली की चाट और बनारस की चाट को मेेन्यू में शामिल किया गया है।