इंदिरा आवास के लाभुकों को 90 दिन का लाभ
पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत इंदिरा आवास के लाभुकों को 90 दिनों का व आइएपी जिला में 95 दिनों का रोजगार मिलेगा. भाजपा के प्रो़ नवल किशोर यादव के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लाभुक अपने मकान को बनाने में अपना श्रम योगदान कर सकते हैं. […]
पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत इंदिरा आवास के लाभुकों को 90 दिनों का व आइएपी जिला में 95 दिनों का रोजगार मिलेगा. भाजपा के प्रो़ नवल किशोर यादव के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लाभुक अपने मकान को बनाने में अपना श्रम योगदान कर सकते हैं.
इंदिरा आवास निर्माण के लिए साधारण जिला में 90 व आइएपी जिला में 95 श्रम दिवस निर्धारित किया गया है. आवास के शुरूआती निर्माण में प्लींथ तक 28 दिन, प्लींथ से लिंटर तक 25 दिन, लिंटर से छत तक 10 दिन व छत तैयार होने के बाद पूरे आवास की मरम्मत के लिए 28 दिन निर्धारित है.
मनरेगा जॉब कार्डधारी को इसकी सुविधा उपलब्ध है. इंदिरा आवास के लाभुकों को 5866 श्रम दिवस उपलब्ध कराया गया. इसके लिए 10 लाख 38 हजार राशि भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर बीच में काम प्रभावित हुआ था.
अब मनरेगा जॉब कार्डधारियों को फिर से काम उपलब्ध कराया जायेगा. भाजपा के सच्चिदानंद राय के सवाल के जवाब में कहा कि सारण जिला के दिघवारा प्रखंड के जलाल पंचायत में मनरेगा योजना की राशि 82 हजार शेष बची है. मनरेगा योजना के तहत हुए काम की राशि का भुगतान जॉब कार्डधारी को सीधे उसके खाते में जाता है.