संविदा कर्मियों को नियमित करने पर निर्णय जल्द
फरवरी के अंत तक हो सकती है घोषणा पटना : नये साल में संविदाकर्मियाें को खुशखबरी मिल सकती है. राज्य सरकार जल्द ही इनकी सेवा शर्तों में सुधार के साथ ही उन्हें स्थायी कर्मियों की तरह छुट्टी, प्रोन्नति और बेहतर वेतन का लाभ देने का निर्णय लेगी. सूत्रों के अनुसार संविदा कर्मियों के सेवा नियमितिकरण […]
फरवरी के अंत तक हो सकती है घोषणा
पटना : नये साल में संविदाकर्मियाें को खुशखबरी मिल सकती है. राज्य सरकार जल्द ही इनकी सेवा शर्तों में सुधार के साथ ही उन्हें स्थायी कर्मियों की तरह छुट्टी, प्रोन्नति और बेहतर वेतन का लाभ देने का निर्णय लेगी.
सूत्रों के अनुसार संविदा कर्मियों के सेवा नियमितिकरण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति में इन कर्मियों की सेवा शर्तें और वेतन को लेकर निर्णय ले लिये गये हैं. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. इससे कम-से-कम तीन लाख संविदा कर्मियों को लाभ होगा.
इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, पारा मेडिकल्स स्टॉफ, वेटनरी डॉक्टर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आयुष डॉक्टर, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, विभिन्न विभागों के लिए नियुक्त मित्र शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार संविदा पर नियुक्त डॉक्टर, इंजीनियर, आयुष चिकित्सक सहित ऐसे अन्य कर्मियों को नियमित किया जायेगा. वहीं, संविदावाले अन्य कर्मियों की सेवा शर्त और मानदेय में वृद्धि की जायेगी.
गृह विभाग के प्रधान सचिव और उच्चस्तरीय समिति के सदस्य अमीर सुबहानी ने इस संबंध में बताया कि समिति का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है. आनेवाले दिनों में समिति निर्णय लेगी. उच्चस्तरीय समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी विजयेंद्र ने कहा कि संविदाकर्मियों की सेवा को लेकर समिति ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जब हमने कोई रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपा ही नहीं, तो इनकी सेवा को लेकर कोई निर्णय कहां लिया गया. उन्होंने कहा कि यह सही है कि संविदाकर्मियों की सेवा शर्तों को लेकर काफी काम हो चुके हैं. समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. जल्द ही समिति निर्णय लेगी.