पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार राज्य को उसका वाजिब हक नहीं दे रही है. जिसकेकारण बिहार के विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को मिलजुल कर विकास का काम करना चाहिए. इसपर राजनीति होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है.
बिहार विधानसभा के बाहर कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्रसरकारसे मांग कीऔरकहा कि वह बिहार को बकाया राशि जल्द से जल्द भुगतान करे. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे को ठीक कराने में खर्च हुई राशि के भुगतान के संबंध मेंवेशीघ्र ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे.इसके साथ ही उन्होंने कहा किराज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगीऔर विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयासकरेगी.