छात्रों के दो गुटों में मारपीट, गोलीबारी
पटना/पटना सिटी : सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा आंबेडकर छात्रावास के छात्रों की पिटाई के बाद मामला काफी बिगड़ गया. दोनों छात्रवासों के छात्रों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान पथराव हुआ और गोलीबारी भी हुई. घटना की जानकारी मिलने पर बहादुरपुर थाने की पुलिस समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले […]
पटना/पटना सिटी : सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा आंबेडकर छात्रावास के छात्रों की पिटाई के बाद मामला काफी बिगड़ गया. दोनों छात्रवासों के छात्रों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान पथराव हुआ और गोलीबारी भी हुई.
घटना की जानकारी मिलने पर बहादुरपुर थाने की पुलिस समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया. अंधेरा होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बताया जाता है कि आंबेडकर छात्रावास के दो छात्र बहादुरपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच बाइक से छात्रावास की ओर लौट रहे सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने बिना बात के ही अपशब्दों का प्रयोग किया.
इस बात को लेकर आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने विरोध जताया. इसके बाद सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने दोनों छात्रों की पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर अंबेदकर छात्रावास के छात्र भी आक्रोशित हो गये. इसी बीच दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान गोली भी चलायी गयी.
इन दोनों छात्रवासों के छात्रों के बीच पहले भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. कई बार पुलिस मामले को शांत करा देती है. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद फिर से मारपीट की घटना हो जाती है.