मंद बुद्धि के बच्चों को भी दें विकास का अवसर
मंद बुद्धि के बच्चों को भी दें विकास का अवसरपटना. मंद बुद्धि व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को यदि विकास के अवसर प्रदान किये जायें, तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. इन बच्चों को विशेष केयर की जरूरत होती है. यह कहना है डॉ ब्रोतोमय चटर्जी का. वे मंगलवार को मंदबुद्धि शिशु संस्थान […]
मंद बुद्धि के बच्चों को भी दें विकास का अवसरपटना. मंद बुद्धि व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को यदि विकास के अवसर प्रदान किये जायें, तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. इन बच्चों को विशेष केयर की जरूरत होती है. यह कहना है डॉ ब्रोतोमय चटर्जी का. वे मंगलवार को मंदबुद्धि शिशु संस्थान की ओर से आयोजित मंद बुद्धिता दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. बिरसा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कहा कि यदि परिवार में एेसे बच्चे होते हैं, तो इन्हें इगनोर न करें, क्योंकि थोड़े से अधिक केयर से इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इनके लिए कई ट्रेनिंग स्कूल संचालित हैं, जहां उनके सीखने और अागे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. डॉ अमूल्य सिंह ने प्रसव के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि प्रसव के दौरान यदि बच्चों को आॅक्सीजन मिलने में थोड़ी देर भी हो जाती है, तो इसका असर बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है. संस्थान के प्राचार्य तन्मय चटर्जी ने मंद बुद्धि बच्चों के विशेष शिक्षा की जानकारी दी. बच्चों के बीच करायी गयी चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डाॅ जेएल शाह, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ जवाहर लाल शाह समेत अन्य उपस्थित थे.