पहली बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन पर मांगी जायेगी रिपोर्ट

पहली बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन पर मांगी जायेगी रिपोर्ट – मेयर ने 12 दिसंबर को तय की स्थायी समिति की बैठक की तिथि – 13 एजेंडे को बैठक में किया गया है शामिल संवाददाता, पटनामेयर अफजल इमाम ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की है, जिसमें 13 एजेंडे को शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:07 PM

पहली बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन पर मांगी जायेगी रिपोर्ट – मेयर ने 12 दिसंबर को तय की स्थायी समिति की बैठक की तिथि – 13 एजेंडे को बैठक में किया गया है शामिल संवाददाता, पटनामेयर अफजल इमाम ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की है, जिसमें 13 एजेंडे को शामिल किया है. मेयर अपनी पहली स्थायी समिति की पहली बैठक में ही ठोस कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए विस्तृत समीक्षा करेंगे. इसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्य, उपकरण खरीद, वर्तमान व्यवस्था और निगम क्षेत्र के कितने कूड़ा प्वाइंट पर मिनी कॉम्पेक्टर पहुंच सकता है, इसकी पूरी रिपोर्ट समिति के समक्ष रखने का निर्देश दिया है. इन मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद आवश्यक निर्णय लिया जायेगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में यूरिनल निर्माण व चापाकल लगाने के कार्य की भी समीक्षा की जायेगी. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि पूर्व में निगम बोर्ड व स्थायी समिति ने कई निर्णय लिया है, जिसको अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. पहली बैठक में उन योजनाओं की स्थिति क्या है, इसकी समीक्षा की जायेगी और निगम प्रशासन से जवाब मांगा जायेगा. स्थायी समिति के एजेंडे – निगम क्षेत्र की वर्तमान साफ-सफाई की समीक्षा – सफाई उपकरण खरीद कार्य की प्रगति की समीक्षा – बैरिया के डंपिंग ग्राउंड की समीक्षा – कितने कूड़ा प्वाइंट पर मिनी काॅम्पेक्टर पहुंच सकता है, उसकी सूची उपलब्ध कराना – डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा – वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में राज्य सरकार से प्राप्त राशि व उस पर किये जा रहे कार्य की समीक्षा – 50 लाख योजना की समीक्षा – स्लम बस्ती की कार्य के प्रगति की समीक्षा – सार्वजनिक स्थल पर यूरिनल निर्माण व चापाकल लगाने की समीक्षा – बड़े बकायेदारों की सूची व वसूली के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा – अंचलवार होल्डिंग टैक्स वसूली की समीक्षा – निगम व प्राधिकार के भवनों का नामांतरण दो वर्षों में कितना हुआ, उसकी सूची की समीक्षा – लैपटॉप खरीदने की योजना की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version