बिहार में जल्द मिलेगा आइपीवी का मुफ्त टीका

बिहार में जल्द मिलेगा आइपीवी का मुफ्त टीका पटना. इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन विषय पर राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समिति, यूनिसेफ, बिहार, विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और रोटरी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्‍य भारत सरकार द्वारा नए लांच किये गये इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन के बारे में मीडियाकर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:07 PM

बिहार में जल्द मिलेगा आइपीवी का मुफ्त टीका पटना. इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन विषय पर राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समिति, यूनिसेफ, बिहार, विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और रोटरी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्‍य भारत सरकार द्वारा नए लांच किये गये इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन के बारे में मीडियाकर्मियों को जागरूकता करना और उस पर परिचर्चा करना था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एन के सिन्हा कहा कि भारत के 6 राज्‍यों बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, गुजरात असम और पंजाब है, जहां यूआईपी में इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन को शामिल किया जा रहा है. यह टीका बच्‍चों को दोहरी सुरक्षा प्रदान करेगा. उन्‍होंने कहा कि बिहार में टीकाकरण प्रतिशत लगभग 80 हो गया है. इसके साथ ही बिहार, भारत में पांच सबसे ज्‍यादा टीकाकरण प्रतिशत वाले राज्‍यों में से एक है. पूरे विश्व को पोलियो मुक्त बनाने के लिए आइपीवी की शुरुआात एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्‍य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ एन के सिन्हा ने निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, दिनेश कुमार, सहायक निदेशक, आकाशवाणी, पटना डॉ किशोर सिन्हा, कार्यक्रम प्रबंधक, यूनिसेफ, बिहार शिवेंद्र पांडया, सचिव, बिहार शाखा, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाटिक्‍स, डॉ एन के अग्रवाल, सूचना एंव प्रसारण विभाग की सहायक निदेशक, डॉ नीना झा, डॉ अरुण कुमार एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों की उपस्‍थिति में किया.

Next Article

Exit mobile version