अपना पटना एप को लेकर प्रशक्षिण
अपना पटना एप को लेकर प्रशिक्षण 12 व 14 दिसंबर को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण संवाददाता, पटनानगर निगम प्रशासन ने ‘अपना पटना’ नामक मोबाइल एप तैयार किया है. इस एप को एक्टिवेट करने को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. नगर आयुक्त जय सिंह ने मंगलवार को चारों […]
अपना पटना एप को लेकर प्रशिक्षण 12 व 14 दिसंबर को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण संवाददाता, पटनानगर निगम प्रशासन ने ‘अपना पटना’ नामक मोबाइल एप तैयार किया है. इस एप को एक्टिवेट करने को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. नगर आयुक्त जय सिंह ने मंगलवार को चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्मार्ट मोबाइल के साथ उपस्थित होंगे. नगर आयुक्त ने 12 दिसंबर को वार्ड नंबर एक से 36 व 14 दिसंबर को वार्ड नंबर 37 से 72 तक के सफाई पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद तत्काल अपना पटना एप को लांच कर दिया जायेगा. एप लांच होने के बाद शहरवासी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करेंगे और शिकायत का निराकरण भी मोबाइल पर देख सकेंगे.