आज बीस मुहल्ले में घंटों नहीं रहेगी बिजली
आज बीस मुहल्ले में घंटों नहीं रहेगी बिजलीपटना. प्रोजेक्ट वर्क के कारण मंगलवार को भी शहर के बीस से ज्यादा मुहल्ले में दो से तीन घंटे तक बिजली की सेवा बाधित रहेगी. 33 केवीए पेसू थ्री, 11 केवीए जक्कनपुर, 11 केवीए पीजी और हरिश्चंद्र नगर के इलाके में सुबह 8 बजे से साढ़े तीन बजे […]
आज बीस मुहल्ले में घंटों नहीं रहेगी बिजलीपटना. प्रोजेक्ट वर्क के कारण मंगलवार को भी शहर के बीस से ज्यादा मुहल्ले में दो से तीन घंटे तक बिजली की सेवा बाधित रहेगी. 33 केवीए पेसू थ्री, 11 केवीए जक्कनपुर, 11 केवीए पीजी और हरिश्चंद्र नगर के इलाके में सुबह 8 बजे से साढ़े तीन बजे के बीच में बिजली सुविधा प्रभावित रहेगी.सुबह 8 से 9 बजे: गर्दनीबाग, चितकोहरा, पंजाबी कॉलाेनी, दमरिया, अनीशाबाद, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी सुबह 12 से 2 बजे: जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोडदिन 1:30 बजे से 3:30 बजे: सिपारा, जय प्रकाश नगर, दशरथ, चांदपुर बेला, 70 फीट, आइओसी रोड और प्रगति नगर