आक्रोशितों के खदेड़ने पर सैप जवान को छोड़ कर भागी पुलिस
आक्रोशितों के खदेड़ने पर सैप जवान को छोड़ कर भागी पुलिसलालगंज. लालगंज थाना अंतर्गत कांटी गांव में ललन तिवारी की जमीन पर उसके ही ग्रामीण गरीब नाथ साह एवं उसके भाइयों ने सोमवार की रात झोंपड़ी गाड़ कर एवं नाद-खूंटा रख कर कब्जा जमा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही ललन तिवारी ने पहुंच कर विरोध […]
आक्रोशितों के खदेड़ने पर सैप जवान को छोड़ कर भागी पुलिसलालगंज. लालगंज थाना अंतर्गत कांटी गांव में ललन तिवारी की जमीन पर उसके ही ग्रामीण गरीब नाथ साह एवं उसके भाइयों ने सोमवार की रात झोंपड़ी गाड़ कर एवं नाद-खूंटा रख कर कब्जा जमा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही ललन तिवारी ने पहुंच कर विरोध किया. इस पर गरीबनाथ एवं उसके भाइयों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ललन तिवारी ने स्थानीय थाने को सूचित किया. रात्रि गश्ती पुलिस दल वहां पहुंचा तथा गरीब नाथ साह, अमीर साह एवं प्रेमनाथ साह को जीप में बैठा कर थाने लाने लगी. इसी बीच किसी ने झोंपड़ी में आग लगा दी. पुलिस जीप थोड़ी ही दूर बढ़ी थी कि गरीब नाथ के समर्थकों ने पुलिस जीप को घेर कर तीनों भाइयों को जीप से उतार लिया तथा जीप पर पथराव करने लगे. आक्रोशित लोगों के खदेड़ने के कारण पुलिस अपनी गाड़ी लेकर भाग निकली. इस दौरान सैफ का एक जवान वहीं छूट गया, जिसने लोगों के इरादे को देख वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. उसने ग्रामीण सुनील कुमार सिंह के घर में शरण ली.