राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार विफल : डा. प्रेम कुमार
राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार विफल : डा. प्रेम कुमारसंवाददाता पटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार सूबे के अंदर बढ़ रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है. […]
राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार विफल : डा. प्रेम कुमारसंवाददाता पटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार सूबे के अंदर बढ़ रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है. राजधानी सहित पूरे राज्य में अपराधियों का आंतक मचा हुआ है. अपराधियों के निशाने पर डाक्टर हैं. डा. कुमार ने कहा कि सुपौल के डॉक्टर मंजय कुमार लापता हैं. गोपालगंज के बरौली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉ. देवकांत से 10 लाख रुपये रंगदारी के मांगी गयी. पांच को पटना के डॉक्टर सुनील कुमार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी. फतुहा के एक रिटायर शिक्षक जयनारायण सिंह से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी.डा. कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में अपहरण, बैंक डकैती, लूट, चोरी, बलात्कार आदि की घटनाएं तेजी से हो रहीं हैं. पिछले दिनों पांच दिनों में पांच बैंक लूट की घटनाओं में 80 लाख 17 हजार रुपये की लूट हुई.