पांच साल में मूर्ति चोरी के मामलों की जांच करेगा इओयू

पांच साल में मूर्ति चोरी के मामलों की जांच करेगा इओयूसंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले पांच सालों में जितनी भी मूर्ति चोरी की घटनाएं हुईं हैं, उन सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) करेगा. इन मामलों के एफआइआर संबंधित जिलों के थानों में दर्ज है. इन एफआइआर को मंगवा कर इनकी जांच नये सिरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:24 PM

पांच साल में मूर्ति चोरी के मामलों की जांच करेगा इओयूसंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले पांच सालों में जितनी भी मूर्ति चोरी की घटनाएं हुईं हैं, उन सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) करेगा. इन मामलों के एफआइआर संबंधित जिलों के थानों में दर्ज है. इन एफआइआर को मंगवा कर इनकी जांच नये सिरे से इओयू करने की तैयारी में है. राज्य में मूर्ति चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. इसमें सक्रिय तस्कर गिरोह के सदस्यों की बड़े स्तर पर अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमें ज्यादातर राज्य के बाहर के गिरोह सक्रिय हैं. इनका नेटवर्क तलाशने और इस पर शिकंजा कसने के लिए इओयू खासतौर से भूमिका निभायेगा. पिछले पांच सालों में राज्य में 200 से ज्यादा एेतिहासिक मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. 2011 में 30, 2012 में 62, 2013 में 65 और 2014 में 28 मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. ये मामले राज्य में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. सभी मामलों को मंगवाया जायेगा. इसके बाद नये सिरे से इनकी तहकीकात की जायेगी. पुलिस मुख्यालय इस संबंध में जल्द ही इओयू को विस्तृत आदेश देने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version