शिक्षक बहाली का शिड्यूल जारी, 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र
पटना: राज्य के हाइ और प्लस टू स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली का शिडयुल जारी कर दिया गया है. 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक चयनित आवेदकों को नियुक्तिपत्र बांट दिया जायेगा. पुस्तकालयध्यक्षों को 21 जनवरी तक नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. जिन जिलों में नियुक्ति प्रकि्य पूरी कर ली गयी थी और चुनाव […]
पटना: राज्य के हाइ और प्लस टू स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली का शिडयुल जारी कर दिया गया है. 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक चयनित आवेदकों को नियुक्तिपत्र बांट दिया जायेगा. पुस्तकालयध्यक्षों को 21 जनवरी तक नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. जिन जिलों में नियुक्ति प्रकि्य पूरी कर ली गयी थी और चुनाव आचार संहिता के कारण नियुक्ति पत्र बाटा नहीं जा सका था, उन जिलों में 16 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बाट दिये जायेंगे. संगीत, कंप्यूटर, और ललित कला विषयों के करीब तीस हजार शिक्षकों का नियोजन किया जाना है.
हाइ स्कूलों में 2900 संगीत शिक्षकों की बहाली होनी है, जबकि प्लस टू स्कूलों में 1700 संगीत शिक्षक बहाल होंगे. इसके अलावा ललित कला और नृत्य विषय में भी 650-650 शिक्षकों की बहाली की जायेगी. साथ ही कंप्यूटर के 400 पदों पर और पुस्तकालयध्यक्षों की भी नियुक्ति होगी.