धुंध में खो गया सूरज, आयी ठंड
पटना: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चेन्नई के मौसम में बदलाव का असर मंगलवार को राजधानी सहित पूरे बिहार में दिखी. उम्मीद है कि बुधवार को भी दोपहर तक कोहरा छाया रहेगा. हालांकि गुरुवार से ओस की बूंदों के साथ राजधानी में भी ठंड दस्तक दे देगी. मंगलवार को सबसे अधिक ठंड पूर्णिया व भागलपुर […]
पटना: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चेन्नई के मौसम में बदलाव का असर मंगलवार को राजधानी सहित पूरे बिहार में दिखी. उम्मीद है कि बुधवार को भी दोपहर तक कोहरा छाया रहेगा. हालांकि गुरुवार से ओस की बूंदों के साथ राजधानी में भी ठंड दस्तक दे देगी. मंगलवार को सबसे अधिक ठंड पूर्णिया व भागलपुर के नजदीक सबोर के लोगों ने महसूस किया है. इन दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 23 से 27 डिग्री तक पहुंच गया था.
कोहरे के साथ हल्की हवा ने किया परेशान
मंगलवार की सुबह से कोहरे का दायरा जमीन से काफी नजदीक था. दूसरी ओर लोकल दबाव से बिहार के मौसम में भी बदलाव हुआ और हल्की हवा चली. इस कारण से लोगों को दोपहर बारह बजे तक हल्की ठंड महसूस हुई. सुबह छह बजे कोहरे ने राजधानी को अपनी आगोश में ले लिया. दो घंटे बाद कोहरा छटा. पर अचानक से दोबारा कोहरे ने करवट ली और हवा के साथ वापस लौटी. बच्चों को परेशानी हुई़
स्कूल जानेवाले बच्चों की बढ़ी परेशानी, सताने लगी सर्दी
ठंड में स्कूल जानेवाले बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. बच्चों की स्कूल बस इतनी सुबह आती है कि धुंध में वो बस अभिभावकों को नहीं दिखती है. बच्चों को स्वेटर, मोफलर के साथ पैक कर स्कूल भेजा जाता है. लेकिन, बच्चे जब बस में बैठते है, तो बस की बंद कांच उनको परेशान कर देती है. क्योंकि वह ठंड को रोक नहीं पाती है और बच्चे स्कूल आते व जाते ठंड में ठिठुरते रहते हैं.