अमित बनेंगे छोटे सलमान!

अमित बनेंगे छोटे सलमान!बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी अगली फिल्म सुल्तान की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गये हैं. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में अमित साध एक अहम रोल निभाते नजर आयेंगे. फिल्म में अमित युवा सलमान बनेंगे. बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सुल्तान में सलमान फाइटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:31 PM

अमित बनेंगे छोटे सलमान!बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी अगली फिल्म सुल्तान की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गये हैं. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में अमित साध एक अहम रोल निभाते नजर आयेंगे. फिल्म में अमित युवा सलमान बनेंगे. बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सुल्तान में सलमान फाइटर के रोल में नजर आयेंगे. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में जहां सलमान 30 प्लस के सुल्तान का किरदार निभायेंगे. वहीं डायरेक्टर को महसूस हुआ कि पहलवान के छोटे अवतार को निभाने के लिए अमित साध ठीक रहेंगे, क्योंकि वह शारीरिक रूप से भी सलमान जैसे दिखते हैं. वैसे, आपको याद दिला दें कि इससे पहले फिल्म बजरंगी भाईजान में युवा सलमान का रोल दिल्ली के 22 साल के मॉडल वा एक्टर नजीम खान भी निभा चुके हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हिस्सा हैं. खबरों की मानें तो वो फिल्म में सलमान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले, अटकलें आ रही थीं कि परिणीति चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा बनेंगी, लेकिन हाल ही में इन सभी अफवाहों का खंडन किया गया है. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version