सिखानेवाली टीचर नहीं, कैसे हो प्रैक्टिस
सिखानेवाली टीचर नहीं, कैसे हो प्रैक्टिसमगध महिला कॉलेज में छात्राएं खुद कर रही स्पोट्र्स की प्रैक्टिसलाइफ रिपोर्टर पटना इस साल मगध महिला कॉलेज की स्पोर्ट्स छात्राएं आउटडोर टूर पर नहीं जा पायेंगी. छात्राओं की पूरी प्रैक्टिस नहीं होने के कारण वे नहीं जा सकेंगी. प्रत्येक वर्ष छात्राएं नेशनल एवं स्टेट लेवल पर टूर्नामेंट खेलने जाती […]
सिखानेवाली टीचर नहीं, कैसे हो प्रैक्टिसमगध महिला कॉलेज में छात्राएं खुद कर रही स्पोट्र्स की प्रैक्टिसलाइफ रिपोर्टर पटना इस साल मगध महिला कॉलेज की स्पोर्ट्स छात्राएं आउटडोर टूर पर नहीं जा पायेंगी. छात्राओं की पूरी प्रैक्टिस नहीं होने के कारण वे नहीं जा सकेंगी. प्रत्येक वर्ष छात्राएं नेशनल एवं स्टेट लेवल पर टूर्नामेंट खेलने जाती थीं, जिससे छात्राएं कॉलेज के साथ-साथ स्टेट का भी नाम रोशन करती थीं. इससे पहले छात्राएं कबड्डी, बास्केट बॉल, टेबुल टेनिस, बैडमिंटन और चेस खेलने के लिए कई जगह जा चुकी हैं, परंतु इस बार चाह कर भी छात्राएं कॉलेज से खेलने नहीं जा सकेंगी. इसका मुख्य कारण यह है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पोर्ट्स टीचर मिताली मित्रा को क्लास लेने से मना कर दिया गया है, जिसका सीधा असर छात्राओं पर पड़ा है. शिक्षिका के क्लास नहीं लेने से छात्राओं को पूरी ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है. इस कारण स्पाेर्ट्स छात्राएं काफी उदास एवं गमगीन हैं. छात्राएं खुद से स्पोर्ट्स डे के लिए तैयारी कर रही हैं.