जमीन विवाद में आपस में भिड़ गये थे दो पक्ष हथियारों के साथ गिरफ्तार

बिहटा: शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने विशनपुरा गांव के समीप जमीन विवाद को लेकर गुंडागर्दी करते सीआरपीएफ के पूर्व जवान संजय सिंह को रेगुलर राइफल व दो दर्जन 315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य लोग पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे. इस संबंध में दानापुर एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 6:46 AM

बिहटा: शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने विशनपुरा गांव के समीप जमीन विवाद को लेकर गुंडागर्दी करते सीआरपीएफ के पूर्व जवान संजय सिंह को रेगुलर राइफल व दो दर्जन 315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य लोग पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे.

इस संबंध में दानापुर एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि विशनपुरा गांव में संजय सिंह, अयोध्या सिंह व गोपाल सिंह, मोहन सिंह के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा है. शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे दोनों पक्षों के लोग हरवे-हथियार से लैस होकर विवादित जमीन पर पहुंच कर दखल-कब्जा को ले कर आपस में उलझ गये. मामले को बिगड़ता देख गोपाल सिंह ने घटना की खबर मोबाइल से बिहटा पुलिस को दी.

इसके बाद थानाध्यक्ष आरके शर्मा के निर्देश पर एसआइ मोहन कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर हथियार के साथ संजय सिंह को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं , अन्य लोग भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि जब्त रेगुलर राइफल का लाइसेंस दो महीने पूर्व जम्मू-कश्मीर के सुफिया जिले से जारी किया गया था. इसकी बिहार में एंट्री नहीं हुई है, जिसके कारण यह हथियार यहां अवैध है.

Next Article

Exit mobile version