अब दानापुर-नौबतपुर मार्ग से पटना में प्रवेश करेंगे मध्य व भारी वाहन
अब दानापुर-नौबतपुर मार्ग से पटना में प्रवेश करेंगे मध्य व भारी वाहन-खगौल से खगौल गुमटी आनेवाले पथ पर परिचालन किया गया बंद, जाम से निबटने की कवायद संवाददाता, पटना अब पटना में प्रवेश करनेवाले मध्य व भारी वाहन दानापुर-शिवाला-नौबतपुर मार्ग से आयेंगे. फुलवारी-दानापुर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 35 एलसी के बीच ऊपरी ओवरब्रिज के विस्तारीकरण के […]
अब दानापुर-नौबतपुर मार्ग से पटना में प्रवेश करेंगे मध्य व भारी वाहन-खगौल से खगौल गुमटी आनेवाले पथ पर परिचालन किया गया बंद, जाम से निबटने की कवायद संवाददाता, पटना अब पटना में प्रवेश करनेवाले मध्य व भारी वाहन दानापुर-शिवाला-नौबतपुर मार्ग से आयेंगे. फुलवारी-दानापुर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 35 एलसी के बीच ऊपरी ओवरब्रिज के विस्तारीकरण के कारण दानापुर रेलवे स्टेशन के पूरबवाले लेन तथा खगौल से खगौल गुमटी तक आनेवाले पथ पर मध्यम व भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होने के कारण वहां जाम की स्थिति बन रही थी और इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने डीएम को पत्र लिख कर जानकारी दी थी और वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव भी दिया था. इस पर डीएम ने बुधवार को मुहर लगा दी.धुनकी व बिस्कोमान मोड़ से हाजीपुर नहीं जा सकेंगे भारी मालवाहक वाहनकिसी भी स्थिति में धुनकी व बिस्कोमान मोड़ से कोई भी भारी मालवाहक वाहन हाजीपुर नहीं जा सकेंगे. उन्हें वापस मीठापुर बस स्टैंड आना होगा और फिर न्यू बाइपास से होते हुए ही हाजीपुर जाना होगा. इसके साथ ही जिन्हें सीधे हाजीपुर जाना है, वो शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. अगर कोई भी ट्रक शहर में प्रवेश करती है, तो उन्हें यह बताना होगा कि उन्हें शहर के अंदर माल गिराना है. लेकिन, माल गिराने के बाद इन्हें मीठापुर बस स्टैंड ही आना होगा. इसके लिए तीन इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है, जो शहर के अंदर घूम-घूम कर इस बात का सत्यापन रात्रि में करेंगे. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, क्योंकि शॉर्टकट के चक्कर में ट्रक चालक अपने वाहन को शहर के अंदर प्रवेश करा देते है और फिर जाम की स्थिति हो जाती है और वे धुनकी व विस्कोमान मोड़ से होते हुए सीधे महात्मा गांधी सेतु की ओर चले जाते है. कोट किसी भी हालत में वाहन को शहर के अंदर से नहीं जाने दिया जायेगा. वहीं, वाहन शहर के अंदर जायेंगे, जिन्हें माल गिराना होगा. इसके साथ ही उन्हें धुनकी मोड़ व विस्कोमान गोलंबर से नहीं चढ़ने दिया जायेगा. प्रांतोष कुमार दास, एसपी, ट्रैफिक\\\\B