सड़कों पर जाम की जकड़न, यात्री हलकान

सड़कों पर जाम की जकड़न, यात्री हलकान- बुधवार को जाम से सबसे ज्यादा बाधित रहा बेली रोड, अशोक राजपथ पर भी दिखा असर संवाददाता, पटना राजधानी में सड़क जाम की समस्या आम हो गयी है. ट्रैफिक पुलिस की सारी तरकीब धूल चाट रही है. सड़कें जाम की जकड़न से बेहाल हो रही हैं और यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:45 PM

सड़कों पर जाम की जकड़न, यात्री हलकान- बुधवार को जाम से सबसे ज्यादा बाधित रहा बेली रोड, अशोक राजपथ पर भी दिखा असर संवाददाता, पटना राजधानी में सड़क जाम की समस्या आम हो गयी है. ट्रैफिक पुलिस की सारी तरकीब धूल चाट रही है. सड़कें जाम की जकड़न से बेहाल हो रही हैं और यात्री हांफ रहे हैं. पिछले कई दिनों से जाम से जूझ रहे लोग बुधवार को भी इसी मुसीबत से दो-चार हुए. सबसे ज्यादा जाम का असर बेली रोड पर दिखा. ऑफिस टाइम में ही बेली रोड पर गाड़ियां फंस गयी थी. लोगों को निकलने में काफी समय लगा. यह सिलसिला शाम तक जारी रही. इससे हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स, आर ब्लॉक, डाकबंगला चौराहा, एक्जीबिशन रोड तक बाधित रहा. यहां भी दिन भर जाम की समस्या रही. इसके अलावा अशोक राजपथ पर भी लोगों की स्पीड धीमी रही.

Next Article

Exit mobile version