पीएनबी ने किया नये शाख का उद्घाटन
पीएनबी ने किया नये शाख का उद्घाटनसंवाददाता, पटनापंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को मोकामा और मंराची शाखा के नवीन परिषर का उद्घाटन किया. शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री केएनआर वर्मा के द्वारा किया गया. इस मौके पर वर्मा ने ग्राहकों से कहा कि वे बैंक के साथ […]
पीएनबी ने किया नये शाख का उद्घाटनसंवाददाता, पटनापंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को मोकामा और मंराची शाखा के नवीन परिषर का उद्घाटन किया. शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री केएनआर वर्मा के द्वारा किया गया. इस मौके पर वर्मा ने ग्राहकों से कहा कि वे बैंक के साथ जुड़कर बैंकिग सेवाओं का लाभ उठायें. दोनो शाखाओं में ग्राहकों के लिए एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुनील भारती, कमलेश कुमार बैंक के अन्य स्टाफ समेत कई लोग उपस्थित थे.