14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल तंबाकू से होती है 2 हजार मौत: डा. दिवाकार

हर साल तंबाकू से होती है 2 हजार मौत: डा. दिवाकारसंवाददाता, पटनाबिहार सहित पूरे भारत में हर साल तंबाकू से होने वाले कैंसर से 2 हजार लोगों की मौत हो जाती है. बावजूद लोग इसको लेकर जागरूक नहीं हैं. यह कहना है फिजिशियन डा. दिवाकर तेजस्वी का. बुधवार को आठवां आरके मेमोरियल कैंसर प्रीभेशनन कार्यक्रम […]

हर साल तंबाकू से होती है 2 हजार मौत: डा. दिवाकारसंवाददाता, पटनाबिहार सहित पूरे भारत में हर साल तंबाकू से होने वाले कैंसर से 2 हजार लोगों की मौत हो जाती है. बावजूद लोग इसको लेकर जागरूक नहीं हैं. यह कहना है फिजिशियन डा. दिवाकर तेजस्वी का. बुधवार को आठवां आरके मेमोरियल कैंसर प्रीभेशनन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डा. तेजस्वी ने कहा कि सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकारण उपलब्ध हो गया है. जो 13-14 साल की लड़कियां व 40 साल की महिलाओं को दिया जाता है. इस वैक्सीसन को छह माह की अवधि में तीन बार लिया जाता है. वहीं डा. किरण शरण ने बताया कि सरवाइकल कैंसर ह्यूमन पेपिलोमा वाइरस से होता है जो गर्भ को संक्रमित करता है. यह वाइरस यौन अंग के आसपास त्वचा के संपर्क से फैलता है. इस मौके पर काफी संख्या में डा मौजूद थे. वहीं अध्यात्मिक सत्संग समित ओर से ह्दय रोग निवारण कैंप का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कार्डियोलॉजी के बचाव व नयी तकनीकी पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में डा. विमल छाजेड़ ने खानपान की तरीके के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें