सड़क किनारे के मीट शॉप को किया जाएगा व्यवस्थित

सड़क किनारे के मीट शॉप को किया जाएगा व्यवस्थितनगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने लिखा पत्रसंवाददातापटना. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सूबे के सभी नगर आयुक्त व नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क किनारे के मीट शॉप को व्यवस्थित एवं नियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:19 PM

सड़क किनारे के मीट शॉप को किया जाएगा व्यवस्थितनगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने लिखा पत्रसंवाददातापटना. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सूबे के सभी नगर आयुक्त व नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क किनारे के मीट शॉप को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करने को कहा है. श्री मीणा ने पत्र में लिखा है कि राज्य बधशाला कमेटी ने खुले और सार्वजनिक स्थलों के पास मांस, मछली एवं मुरगे की बिक्री को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है. राज्य में सड़क किनारे व खुले में अवैज्ञानिक तरीके से मांस- मछली बेचा जा रहा है. इसको व्यवस्थित करने की जरूरत है. सामाजिक दृष्टिकोण से भी यह गलत है. पत्र में निर्देश दिया गया है कि अगर स्कूल या धार्मिक स्थल के पास कोई दुकान नहीं खुलेगा और कहीं है तो उसे बंद किया जाएगा. मांस व मुरगे की बिक्री स्थल को काले कपड़े लटका कर लोगों की नजर से अलग रखा जाएगा, ताकि आसानी से लोगों की नजर में नहीं आ सके.

Next Article

Exit mobile version