नालंदा : स्वर्ण व्यवसायी से 40 किलो चांदी की लूट

नालंदा : स्वर्ण व्यवसायी से 40 किलो चांदी की लूटस्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, बिहारशरीफ दिन के करीब आठ बजे स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधियों ने सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के स्टाफ व पार्टनर से 40 किलो चांदी लूट ली. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:35 PM

नालंदा : स्वर्ण व्यवसायी से 40 किलो चांदी की लूटस्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, बिहारशरीफ दिन के करीब आठ बजे स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधियों ने सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के स्टाफ व पार्टनर से 40 किलो चांदी लूट ली. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास बुधवार को हुई. हालांकि राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने इस घटना पर संदेह जताया है. जानकारी के अनुसार, सिलाव बाजार के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के पार्टनर पारसनाथ व स्टाफ कमलेश कुमार कोलकाता से 40 किलो नौ सौ ग्राम चांदी लेकर बस से गिरियक उतरे थे, जहां से दोनों स्कूटी पर सवार होकर चांदी सहित सिलाव लौट रहे थे, जैसे ही दोनों उक्त स्थान पर पहुंचे कि स्कॉर्पियो में सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों ने दोनों को लाठियों से पीट कर स्कूटी में रखा 40 किलो चांदी लूट कर स्कॉर्पियो पर सवार हो फरार हो गये. घटना के संबंध में राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. वहीं, स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. राकेश के स्टाफ कमलेश व पार्टनर पारसनाथ से पुलिस ने पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया है कि कमलेश व पारसनाथ ने पुलिस को बताया है कि कोलकाता से हम तीन लोग बस पर सवार थे, तीसरा व्यक्ति कुछ आभूषणों के साथ रजौली में उतर गया था, जबकि जब पुलिस ने उक्त बस के कंडक्टर से इस बाबत पूछताछ की, तो बस के कंडक्टर ने रजौली में किसी के उतरने की बात से इनकार कर दिया. जानकारी के बाद राजगीर इंस्पेक्टर उदय शंकर द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां घटनास्थल के समीप स्थित एक मोबाइल टावर के सुरक्षा गार्ड से जब इस बाबत पूछा गया, तो उसने उक्त स्थान पर किसी भी तरह की लूटपाट की घटना से इनकार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि जिस स्वर्ण व्यवसायी ने चांदी लूटे जाने का दावा पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसायी के लिखित बयान पर अज्ञात अपराधियों के पर मामला दर्ज कर लिया है. सीओ समेत छह को हत्या की धमकीशेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के गिरीहिण्डा चौक पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार बैनर पर पोस्टर चिपका कर खुद को माओवादी बतानेवाले लोगों ने शेखपुरा के अंचलाधिकारी, सीआइ समेत अन्य कर्मियों एवं बिचौलियों का नरसंहार करने की चेतावनी दी है. बिहार सरकार द्वारा आयोजित होनेवाली जनता के लिए अदालत में घुस कर नरसंहार किये जाने की धमकी दी गयी है. पोस्टर के माध्यम से मिली धमकी के बाद शेखपुरा में हड़कंप मच गया है. शहर के गिरीहिण्डा चौक के समीप लगायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार बैनर पर परचा चिपका कर धमकी देनेवालों ने अपने को माओवादी करार दिया है. साथ ही, धमकी भरे परचे के माध्यम से अंचलाधिकारी शेखपुरा के अलावा राजस्व कर्मचारी शेखपुरा विनोद कुमार, प्रधान लिपिक नरेश प्रसाद एवं गलत तरीके से जागीर जमीन की रसीद कटवाने में अहम भूमिका निभानेवाले डोमन यादव, शिव कुमार यादव एवं पवन मंडल को भ्रष्ट बताते हुए आगामी 12 दिसंबर को हत्या कर दिये जाने की धमकी दी. वहीं, टाउन थाने मेें प्रेसवार्ता करते हुए एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गयी है. किसी शरारती तत्व का हाथ होने की बात सामने आ रही है. इससे पहले एसपी ने अंचलाधिकारी से भी पूछताछ की. मौके पर उन्होंने कहा कि शेखपुरा के लोेगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version