पटना में छह गुना अधिक बिक रही सर्जिकल का आइटम, क्लीनिक सील
पटना में छह गुना अधिक बिक रही सर्जिकल का आइटम, क्लीनिक सीलफोटो है – रैंप बदल कर बेची जा रही दवा, रूबन अस्पताल के क्लीनिक हुआ सील- बिना अनुमति की पकड़ी गयी दवा, 18 दवाओं को जांच कर किया गया सीलसंवाददाता, पटनापटना के अधिकांश अस्पतालों व सकड़ों पर संचालित हो रहे क्लीनिक डीपीसीओ के नियमों […]
पटना में छह गुना अधिक बिक रही सर्जिकल का आइटम, क्लीनिक सीलफोटो है – रैंप बदल कर बेची जा रही दवा, रूबन अस्पताल के क्लीनिक हुआ सील- बिना अनुमति की पकड़ी गयी दवा, 18 दवाओं को जांच कर किया गया सीलसंवाददाता, पटनापटना के अधिकांश अस्पतालों व सकड़ों पर संचालित हो रहे क्लीनिक डीपीसीओ के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रिंट रेट से बिकने वाली दवा को छह गुना अधिक रेट पर बेची जा रही है. बुधवार को एक फिर औषधि विभाग की टीम ने पाटलिपुत्रा के रूबन अस्पताल में संचालित हो रहे क्लीनिक में औचक छापा मारा. इस दौरान सर्जिकल यहां कुल 18 आइटम को पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान यहां भारी मात्रा में दवा पकड़ी गयी. यहां 5 रुपये में मिलने वाला एक इंजेक्शन 25 रुपये और 25 रुपये की दवा 150 रुपये में मरिजों को बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं जानकारी देते हुए ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर सच्चितानंद प्रसाद ने बताया कि कई ऐसी भी दवा पकड़ी गी जिसमें सील पैक को हटाकर नकली रेट के सील चस्पा कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर क्लीनिक को सील कर दिया है. इन दोनों अस्पतालों में छापेमारी के बाद बिहार के छोटे-बड़े दवा दुकानदारों से लेकर बड़े नर्सिंग होम को परेशान कर दिया है. हालात यह है कि दवा व्यवसाय करने वाले लोग एक-दूसरे से छापेमारी का लोकेशन ले रहे हैं, लेकिन छापेमारी की रणनीति इस तरह से तैयार की जा रही है कि टीम को खुद जगह पर पहुंच कर मालूम होता है कि उनको इस अस्पताल या दुकान में छापेमारी करना है. छापेमारी की मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग व हेल्थ सोसाइटी के पदाधिकारी खुद कर रहे हैं. प्रतिबंधित दवाओं की हो रही सेल छापेमारी के दौरान बुधवार को रूबन को प्रतिबंधित व बना रैपर की दवाएं व सूई पकड़ी गयी हैं. इंजेक्शन को फ्रीज नहीं रख खुले में रखकर बेचा जा रहा था. सूत्रों की मानें तो छापेमारी अब भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बिहार में दवा के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर टीम बनायी गयी है. गलत ढंग से दवा को मंगाना तथा एक्सपायरी दवा व गलत तिथि डाल कर बाजार में उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.