हमेशा आउट ऑफ कवरेज रहता था एजाज

हमेशा आउट ऑफ कवरेज रहता था एजाजपाक एजेंट एजाज को अजीमाबाद से दिल्ली लेकर गया था राइसपत्नी आसमां ने कहा, बरेली से मेरठ, मुरादाबाद और लखनऊ जाता था एजाजसंवाददाता, आरापाकिस्तान का आइएसआइ एजेंट एजाज हमेशा आउट ऑफ कवरेज रहता था. अजिमाबाद में उसने एक रणनीति के तहत फौरी ठिकाना बनाया और फिर अपने आकाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:52 PM

हमेशा आउट ऑफ कवरेज रहता था एजाजपाक एजेंट एजाज को अजीमाबाद से दिल्ली लेकर गया था राइसपत्नी आसमां ने कहा, बरेली से मेरठ, मुरादाबाद और लखनऊ जाता था एजाजसंवाददाता, आरापाकिस्तान का आइएसआइ एजेंट एजाज हमेशा आउट ऑफ कवरेज रहता था. अजिमाबाद में उसने एक रणनीति के तहत फौरी ठिकाना बनाया और फिर अपने आकाओं के इशारे पर देश के दूसरे शहरों में रेकी कर बड़े वारदात को अंजाम देने में जुट गया. एजाज के बारे में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस उसके ससुराल अजीमाबाद और ससुर शमशेर पर पैनी नजर रख रही है. एजाज की पत्नी आसमां ने बताया कि यहां से बाहर निकलने पर उसका मोबाइल प्राय. स्विच्ड ऑफ रहता था. जरूरत पड़ने पर एक-दो दिन में वह खुद ही कॉल करता था. बताया गया कि निकाह के दो माह बाद कोलकाता से राइस एजाज से मिलने अजीमाबाद आया और कपड़ा खरीदारी के बहाने एजाज को दिल्ली लेकर चला गया. पांच दिन बाद एजाज दिल्ली से अकेले खाली हाथ वापस आया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली के बहाने कहीं वह अपने मिशन पर तो नहीं गया था. देश के दूसरे शहरों में फैले आइएसआइ एजेंटों से मिलने के लिए बरेली में रहने के दौरान भी वह मेरठ, मुरादाबाद, दिल्ली और लखनऊ जाया करता था. इस दौरान उसकी बात बाबर से भी बराबर होती रही है. जिले के नाढ़ी और सहार में भी उसके खास संपर्क की बात अब सामने आयी है. कहा जा रहा है कि एजाज नाढ़ी के किसी व्यक्ति के साथ यूपी से बरेली गया था. जहां कुछ दिन रहने के बाद उसे पत्नी आसमां के गर्भवती होने की जानकारी मिली. आसमां व उसकी बहन शहनाज को लेकर बरेली जाना किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है. शहनाज को मोहरा बना कर वह देश के विरुद्ध कोई घिनौना खेल रच रहा था. उसकी भी जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version