10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई सर्किट हाउस से तो कोई रश्तिेदार के घर से आ-जा रहे दफ्तर

कोई सर्किट हाउस से तो कोई रिश्तेदार के घर से आ-जा रहे दफ्तर छोटे से कमरे में काम चला रहे सरकार के मंत्री प्रमोद झा,पटनानीतीश सरकार में नये मंत्रियों को बंगला आवंटित नहीं होने से परेशानी हो रही है. खासकर विभाग के कामकाज में बाधा पहुंच रही है. इतना ही नहीं, उनसे मिलने के लिए […]

कोई सर्किट हाउस से तो कोई रिश्तेदार के घर से आ-जा रहे दफ्तर छोटे से कमरे में काम चला रहे सरकार के मंत्री प्रमोद झा,पटनानीतीश सरकार में नये मंत्रियों को बंगला आवंटित नहीं होने से परेशानी हो रही है. खासकर विभाग के कामकाज में बाधा पहुंच रही है. इतना ही नहीं, उनसे मिलने के लिए आनेवाले क्षेत्र के लोगों को कहां बैठाएं, यह भी उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बंगला आवंटित नहीं होने से कुछ मंत्री सर्किट हाउस से विभाग आ-जा कर रहे हैं, तो अधिकतर अपने मौजूदा किराये के मकान में ही आवासीय दफ्तर खोल कर काम चला रहे हैं. हालांकि, आवास पर संचिकाओं के निष्पादन होने से अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इससे घर के लोगों को भी परेशानी हो रही है.चार छोड़ कर सभी नयेनयी सरकार के कुल 28 मंत्रियों में से चार मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह, श्रवण कुमार व जय कुमार सिंह को छोड़ कर शेष 24 मंत्री नये हैं. इन चारों को पहले से आवास आवंटित है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप दोनों अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस सर्कुलर रोड में रह रहे हैं. नयी सरकार के मंत्रियों को शपथ ग्रहण लिए हुए 20 दिन बीत गये हैं, लेकिन मंत्रियों के आवास आवंटन को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है.सर्किट हाउस में रह रहे मस्तान, वर्मा पटना में अपना कोई आवास नहीं होने से निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान सर्किट हाउस में रह कर विभाग का कामकाज निबटा रहे हैं. उन्हें सर्किट हाउस का कमरा संख्या पांच व छह एलॉट है. उन्हें सबसे अधिक परेशानी क्षेत्र से आनेवाले लोगों का उचित सम्मान नहीं मिलने के कारण हो रही है. जगह की कमी के कारण वे उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण मंत्री से मिलने पर कहा गया कि दो-तीन दिनों में आवास आवंटन पर निर्णय होगा. इसी तरह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी सर्किट हाउस के कमरा संख्या-एक में रह कर विभागीय कार्य का निष्पादन कर रहे हैं. मायके हाजीपुर से आ-जा रही पर्यटन मंत्री अनिता देवीपर्यटन मंत्री अनिता देवी का हाजीपुर स्थित अपने मायके से विभाग आना-जाना हो रहा है. लेकिन, महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से उन्हें अक्सर जूझना पड़ रहा है. इसके बावजूद वह विभाग पहुंच कर काम का निष्पादन कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हाजीपुर से आने-जाने में बड़ी परेशानी होती है. किराये के मकान में गन्ना मंत्रीगन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद शास्त्रीनगर इलाके में किराये के मकान में रह रहे हैं. हालांकि कुछ मंत्रियों के पटना में आवास होने से फिलहाल उन्हें अधिक परेशानी नहीं है. लेकिन, उनके निजी आवास पर लोगों के जमावड़े से घर के लोगों को परेशानी हो रही है. पटना में मंत्री महेश्वर हजारी, चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी, डॉ मदन माेहन झा, डॉ अशोक चौधरी और अवधेश कुमार सिंह का निजी आवास है. ये सभी मंत्री अपने निजी आवास से ही काम चला रहे हैं. जबकि श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश अपने भाई व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के निजी मकान में रह रहे हैंं. कुछ मंत्री पिछले विधानसभा चुनाव में भी जीते थे. इसलिए उन्हें सरकारी आवास पहले से मुहैया है. आज भी वे उसी आवास में रह रहे हैं. इनमें चंद्रशेखर, शैलेश कुमार, संतोष कुमार निराला पुराने आवास में कार्यालय बना कर विभागीय काम निबटा रहे हैं. हालांकि, मंत्री बनने के बाद सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ने से पर्याप्त जगह नहीं होने से उसे रखने में परेशानी हो रही है. मंत्री अभी यहां है आवासविजय प्रकाश : भाई के आवास पर रहते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें