रेलवे ने 48 बच्चों को दी छात्रवृत्ति
रेलवे ने 48 बच्चों को दी छात्रवृत्तिफोटो सरोज देंगे पटना. पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से ड्राइविंग व निबंध प्रतियाेगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें सफल 39 बच्चों को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मनु मित्तल ने पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया. बच्चों ने काफी बेहतर पेंटिंग बनायी थी. इसी […]
रेलवे ने 48 बच्चों को दी छात्रवृत्तिफोटो सरोज देंगे पटना. पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से ड्राइविंग व निबंध प्रतियाेगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें सफल 39 बच्चों को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मनु मित्तल ने पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया. बच्चों ने काफी बेहतर पेंटिंग बनायी थी. इसी प्रकार रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. पूर्व मध्य रेलवे के वर्ग तीन और चार में कार्यरत रेल कर्मचारियों के कुल 48 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गयी. इन बच्चों में कुल 96 हजार रुपये बांटी गयी. पूमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मनु मित्तल ने बताया कि संगठन की ओर से समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों का कौशल विकास हो सके. मौके पर शिल्पी मुखोपाध्याय, पुष्पा झा, पूनम माथुर और रचनानाथ आदि मौजूद थी.