ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे विधायक
ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे विधायक बेगूसराय. शहर से गुजरनेवाले एनएच 31 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे एक सड़क हादसे में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल बाल-बाल बच गये. घने कुहरे के कारण बलिया और साहेबपुरकमाल के बीच लखमीनिया गांव के समीप यह दुर्घटना हुई. विधायक अपने […]
ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे विधायक बेगूसराय. शहर से गुजरनेवाले एनएच 31 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे एक सड़क हादसे में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल बाल-बाल बच गये. घने कुहरे के कारण बलिया और साहेबपुरकमाल के बीच लखमीनिया गांव के समीप यह दुर्घटना हुई. विधायक अपने निजी वाहन से पटना से बेगूसराय होकर भागलपुर जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्काॅर्पियो में सीधी टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि विधायक को मामूली चोटें आयी थीं. उन्हें दूसरे वाहन से भागलपुर भेज दिया गया है.