स्वर्ण व्यवसायी से 40 किलो चांदी की लूट

बिहारशरीफ. दिन के करीब आठ बजे स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधियों ने सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के स्टाफ व पार्टनर से 40 किलो चांदी लूट ली. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास बुधवार को हुई. हालांकि राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने इस घटना पर संदेह जताया है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:15 AM

बिहारशरीफ. दिन के करीब आठ बजे स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधियों ने सिलाव के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के स्टाफ व पार्टनर से 40 किलो चांदी लूट ली. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास बुधवार को हुई. हालांकि राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने इस घटना पर संदेह जताया है.

जानकारी के अनुसार, सिलाव बाजार के स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार के पार्टनर पारसनाथ व स्टाफ कमलेश कुमार कोलकाता से 40 किलो नौ सौ ग्राम चांदी लेकर बस से गिरियक उतरे थे, जहां से दोनों स्कूटी पर सवार होकर चांदी सहित सिलाव लौट रहे थे, जैसे ही दोनों उक्त स्थान पर पहुंचे कि स्कॉर्पियो में सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों ने दोनों को लाठियों से पीट कर स्कूटी में रखा 40 किलो चांदी लूट कर स्कॉर्पियो पर सवार हो फरार हो गये. घटना के संबंध में राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि पूरा मामला

संदेहास्पद लग रहा है. वहीं, स्वर्ण व्यवसायी राकेश कुमार कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. राकेश के स्टाफ कमलेश व पार्टनर पारसनाथ से पुलिस ने पूछताछ की.

एसडीपीओ ने बताया है कि कमलेश व पारसनाथ ने पुलिस को बताया है कि कोलकाता से हम तीन लोग बस पर सवार थे, तीसरा व्यक्ति कुछ आभूषणों के साथ रजौली में उतर गया था, जबकि जब पुलिस ने उक्त बस के कंडक्टर से इस बाबत पूछताछ की, तो बस के कंडक्टर ने रजौली में किसी के उतरने की बात से इनकार कर दिया. जानकारी के बाद राजगीर इंस्पेक्टर उदय शंकर द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां घटनास्थल के समीप स्थित एक मोबाइल टावर के सुरक्षा गार्ड से जब इस बाबत पूछा गया, तो उसने उक्त स्थान पर किसी भी तरह की लूटपाट की घटना से इनकार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि जिस स्वर्ण व्यवसायी ने चांदी लूटे जाने का दावा पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसायी के लिखित बयान पर अज्ञात अपराधियों के पर मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version