सख्ती.: फाइल रोकने पर अटकेगी नौकरी
पटना: अब फाइलों के निबटारे मे लेटलतीफी नहीं चलेगी. सचिवालय से जिला मुख्यालयों के बाबूओं को अब निर्धारित अवधि में फाइलों का निबटारा करना होगा. अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा. उन्हें अब फाइलों के निबटारे के लिए फाइलों पर ही अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण और अविलंब दर्ज करना होगा. अति महत्वपूर्ण फाइलों को 24 […]
पटना: अब फाइलों के निबटारे मे लेटलतीफी नहीं चलेगी. सचिवालय से जिला मुख्यालयों के बाबूओं को अब निर्धारित अवधि में फाइलों का निबटारा करना होगा. अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा. उन्हें अब फाइलों के निबटारे के लिए फाइलों पर ही अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण और अविलंब दर्ज करना होगा. अति महत्वपूर्ण फाइलों को 24 घंटे में, महत्वपूर्ण या टॉप प्रायरीरीटी के फाइलों को तीन दिनों में और आवश्यक फाइलों को एक सप्ताह के अंदर निबटारा करना होगा. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों विभागों को सरकार के इस निर्देश को लागू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा करने वाले हैं. इसीलिए सरकार के इस निर्देश को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि विभागों को निर्धारित अवधि में फाइलों का निर्देश दिया गया है. इसमें 24 घंटे से एक सप्ताह के अंदर निबटारा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विभागों को जारी निर्देश में कहा गया था कि किसी भी संचिका को तीन दिनों में निबटारा करना आवश्यक है.
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारिक सूत्र ने बताया कि पिछले दिनों विभागों को सरकार के इस निर्देश को लागू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा करने वाले हैं. इसीलिए सरकार के इस निर्देश को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.