स्टेशन-बुद्ध मार्ग लिंक रोड में बनेगा ऑटो स्टैंड

पटना : बोरिंग रोड ऑटो स्टैंड के लिए अब ऑटो मालिकों के साथ ही आम लोगों का भी इंतजार अब खत्म होगा. जिला प्रशासन ने आम लोगों और ऑटो यूनियन की मांग पर अब ऑटो स्टैंड का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. पटना जंकशन और बुद्ध मार्ग के लिंक रोड में ही ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:23 AM
पटना : बोरिंग रोड ऑटो स्टैंड के लिए अब ऑटो मालिकों के साथ ही आम लोगों का भी इंतजार अब खत्म होगा. जिला प्रशासन ने आम लोगों और ऑटो यूनियन की मांग पर अब ऑटो स्टैंड का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. पटना जंकशन और बुद्ध मार्ग के लिंक रोड में ही ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा. प्रशासन ने इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग के ठीक बगल में नगर निगम की अतिक्रमित जमीन पर स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है. अभी वहां पर कूड़ा डंप किया जा रहा है और अवैध दुकान भी लगी हुई है.

वहीं पर अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद साफ सफाई होगी और फिर उसे स्टैंड के तौर पर विकसित किया जायेगा. पटना प्रमंडल के कमिश्नर आनंद किशोर ने नगर निगम को वहां पर इसी सप्ताह अतिक्रमण हटाने और सफाई का निर्देश दिया है ताकि जल्द इस दिशा में काम शुरू हो सके. जनवरी में इस स्टैंड को शुरू करने की योजना है. मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू करने के पहले ही इस पर काम होगा ताकि साथ ही में यह भी काम हो जाये.

शहरवासियों से वार्ता के दौरान की थी मांग
पिछले सप्ताह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार लाने को लेकर शहरवासियों के साथ वार्ता की थी. इसी दौरान ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टैंड की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने मांग की थी कि यदि स्टैंड बन जाए तो ऑटो वालों के साथ आमलोगों को भी राहत मिलेगी. कमिश्नर ने इसके बाद इस प्रस्ताव को आगे सरकार के पास बढ़ाया है. अभी नगर निगम वहां पर सफाई के बाद समतलीकरण भी कराएगा. इसके ठीक बाद वहां निर्माण का काम शुरू होगा.
बेकार जमीन का इस्तेमाल
ऑटो स्टैंड बन जाने से मल्टीलेवल पार्किंग के पास बेकार पड़ी उस जमीन का बेहतर इस्तेमाल होगा. हमारी
योजना है कि पार्किंग को शुरू करने के साथ ही उसे भी पूरा कर लिया जाये, उसके बाद दोनो की शुरूआत हो. यह तोहफा नये साल में पटनावासियों को मिल जायेगा.
अानंद किशोर, कमिश्नर, पटना

Next Article

Exit mobile version