सलमान ने की कृति की तारीफ
सलमान ने की कृति की तारीफकृति सेनन इन दिनों रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म दिलवाले को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह बिग बॉस के सेट पर भी पहुंची थीं. अपनी इसी फिल्म के प्रोमोशन को लेकर वहां सलमान ने कृति की तारीफ की. सिर्फ यही नहीं कृति ने सलमान के साथ […]
सलमान ने की कृति की तारीफकृति सेनन इन दिनों रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म दिलवाले को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह बिग बॉस के सेट पर भी पहुंची थीं. अपनी इसी फिल्म के प्रोमोशन को लेकर वहां सलमान ने कृति की तारीफ की. सिर्फ यही नहीं कृति ने सलमान के साथ हम दिल दे चुके फिल्म का अपना पसंदीदा सीन भी दोहराया. दोनों ने रोमांटिक बाॉल रूम डांस भी किया. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए कृति के नाम की भी चर्चा बीच में आयी थी.