25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक करेगा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में मदद : मंत्री

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों की सेटअप परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण किया जाएगा और किस विषय में कौन विद्यार्थी कमजोर है. उन्हें चिन्हित करते हुए वैसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल में विशेष में ट्यूटोरियल क्लास भी संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के […]

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों की सेटअप परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण किया जाएगा और किस विषय में कौन विद्यार्थी कमजोर है. उन्हें चिन्हित करते हुए वैसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल में विशेष में ट्यूटोरियल क्लास भी संचालित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2016 से संबंधित परीक्षा प्रपत्र में परीक्षार्थियों से ईमेल आईडी प्राप्त किया जा रहा है ताकि ईमेल के माध्यम से परीक्षार्थियों को भी यह संक्षिप्त नोटिस प्रेषित किया जा सके।. छात्र-छात्राओं को ईमेल के माध्यम से प्रवेश पत्र और रिपोर्ट कार्ड भेजे जाएंगे.

चौधरी ने बताया कि फेसबुक पर मैट्रिक के परीक्षार्थियों काग्रुप बनाकर उसके माध्यम परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित किया जाएगा जिससे उनकी शंकाओं अथवा प्रश्नों का समाधान किया जा सके. ग्रुप बनाकर उसके माध्यम परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित किया जाएगा जिससे उनकी शंकाओं अथवा प्रश्नों का समाधान किया जा सके.उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा माडल पेपर जारी किए जाने के साथ ही सभी विषयों के पांच सेट माडल प्रश्न पत्र उसके वेबसाईट पर अपलोड किए जाएंगे.

चौधरी ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी के निदेशक, बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तथा बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी के सचिव बैठक कर कक्षा 8, 9 और 10 के हर विषय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की टीम गठित करेंगे तथा उनके साथ मिलकर प्रत्येक विषय के रीविजन के लिए संक्षिप्त नोट्स तैयार कराकर उसे एससीईआरटी और बीएसईबी के वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें