वाट्सएप पर पटना पुलिस, 9939919191 पर करें शिकायत

वाट्सएप पर पटना पुलिस, 9939919191 पर करें शिकायत- वाट्सएप नंबर के एडमिन खुद एसएसपी हैं, शिकायतें उन्हें तुरंत मिल जायेंगी – www.patnapolice.bih.nic.in वेबसाइट पर भी कर सकते हैं शिकायत संवाददाता, पटनाअगर आपको कुछ समस्या या शिकायत हो या फिर किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पटना पुलिस की वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:43 PM

वाट्सएप पर पटना पुलिस, 9939919191 पर करें शिकायत- वाट्सएप नंबर के एडमिन खुद एसएसपी हैं, शिकायतें उन्हें तुरंत मिल जायेंगी – www.patnapolice.bih.nic.in वेबसाइट पर भी कर सकते हैं शिकायत संवाददाता, पटनाअगर आपको कुछ समस्या या शिकायत हो या फिर किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पटना पुलिस की वेबसाइट या वाट्सएप पर जानकारी दे सकते हैं. इन दोनों ही व्यवस्था पटना पुलिस ने फिर से शुरू कर दी है. इसके साथ पटना पुलिस से जुड़ने के लिए वाट्सएप नंबर 9939919191 भी जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था पहले ही शुरू की गयी थी. पटना पुलिस के सरकारी बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था की गयी थी. गौरतलब है कि यह व्यवस्था उस समय की गयी थी, जब पटना के एसएसपी मनु महाराज थे. लेकिन, उनके स्थानांतरण के बाद यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. एसएसपी के पद पर फिर से जब मनु महाराज आये, तो उन्होंने इस व्यवस्था को फिर से शुरू करने का निर्देश अपने मातहतों को दिया है और इस पर काम भी शुरू हो चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस के वाट्सएप नंबर पर मिली शिकायतों पर भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जायेगी. इस नंबर के एडमिन खुद एसएसपी रहेंगे. इसके कारण वाट्सएप नंबर पर डाली गयी तमाम शिकायतें व जानकारियां उन्हें तुरंत मिल जायेंगी. जायेगी. इस नंबर पर सूचना देनेवालों के नाम व पता गुप्त रखे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version