प्रोजेक्ट वर्क के कारण तीन घंटे तक कटी रहेगी बिजली

प्रोजेक्ट वर्क के कारण तीन घंटे तक कटी रहेगी बिजली – राजधानी के बीस मुहल्ले में आज नहीं रहेगी बिजली संवाददाता, पटना शहर के बीस से ज्यादा मुहल्ले में शुक्रवार को प्रोजेक्ट वर्क के कारण दो से तीन घंटे तक बिजली कटी रहेगी. 33 केवीए माैर्यलोक पीएसएस, 11 केवीए जक्कनपुर, 11 केवीए मीठापुर और 33 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:43 PM

प्रोजेक्ट वर्क के कारण तीन घंटे तक कटी रहेगी बिजली – राजधानी के बीस मुहल्ले में आज नहीं रहेगी बिजली संवाददाता, पटना शहर के बीस से ज्यादा मुहल्ले में शुक्रवार को प्रोजेक्ट वर्क के कारण दो से तीन घंटे तक बिजली कटी रहेगी. 33 केवीए माैर्यलोक पीएसएस, 11 केवीए जक्कनपुर, 11 केवीए मीठापुर और 33 केवीए पेसू छह फीडर के इलाके में सुबह नौ से तीन बजे के बीच बिजली सुविधा प्रोजेक्ट के काम होने के कारण बिजली प्रभावित रहेगी.सुबह 9 से 10 बजे: मौर्यलोक, डाकबंगला, अदालतगंज, न्यू मार्केट, स्टेशन रोडसुबह 9 से 12 बजे: बेऊर, बेऊर जेल, भिखनाचक, साइंचक, एसके विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुर, मखदुमपुरदोपहर 12 से 3 बजे: जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोडदोपहर 11 से 1 बजे: मीठापुर, बी एरिया, चांदपुर बेला, जयप्रकाश नगर

Next Article

Exit mobile version