विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा की हालत नाजुक, वेदांता में भरती बुधवार की रात पटना सिटी के एक विवाह समारोह में बेहोश हो गये थे कुशवाहाराजेश्वर और पारस अस्पताल में 15 घंटों तक कोमा में रहे सत्येंद्र कुशवाहा दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था व देख-रेख के लिए सुशील मोदी व नंद किशोर कर रहे कैंप संवाददाता, पटना विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा की हालत गंभीर बनी है. बुधवार की रात पटना सिटी के एक विवाह समारोह में वे अचानक बेहोश हो गये थे. किसी तरह उन्हें स्थानीय लोगों ने पटना के राजेश्वर अस्पताल में भरती कराया, किंतु उनकी स्थिति सुधरते न देख, उन्हें पारस अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि उनकी स्थिति में वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ. तब गुरुवार को उन्हें दिल्ली के वेदांता हाॅस्पिटल में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया. पारस हाॅस्पिटल के चिकित्सकों नें उनके सिर में हल्का लकवा और ब्रेन-हैम्ब्रेज से ग्रस्त बताया है. पटना के दोनों प्राइवेट अस्पतालों में वे 15 घंटे तक कोमा में रहे. पारस अस्पताल में गुरुवार को पूरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप, लाल बाबू प्रसाद, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, भाजपा विधायक दल के सचेतक अरुण सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, बालेश्वर सिंह भारती और पटना नगर निगम के पूर्व उप महापौर संतोष मेहता आदि लगे रहे. वेदांता में सत्येंद्र कुशवाहा का बेहतर इलाज कराने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव दिल्ली में ही रूक गये हैं. दोनों नेता वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने दिल्ली गये हुए थे. सत्येंद्र कुशवाहा की स्थिति का दिल्ली से अरुण जेटली और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार जानकारी ले रहे थे. सत्येंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी भी हैं.
BREAKING NEWS
विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा की हालत नाजुक, वेदांता में भरती
विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा की हालत नाजुक, वेदांता में भरती बुधवार की रात पटना सिटी के एक विवाह समारोह में बेहोश हो गये थे कुशवाहाराजेश्वर और पारस अस्पताल में 15 घंटों तक कोमा में रहे सत्येंद्र कुशवाहा दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था व देख-रेख के लिए सुशील मोदी व नंद किशोर कर रहे कैंप संवाददाता, पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement