सीवान से लौट रही बस पलटी, 24 घायल

सीवान से लौट रही बस पलटी, 24 घायलऔरंगाबाद (ग्रामीण). सीवान जिले के महुअरी गांव में सइद रसीदी के मजार पर लगे उर्स में चादरपोशी कर औरंगाबाद लौट रहे मुसलिम श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में औरंगाबाद शहर के अलावे जम्होर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा व ओबरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:34 PM

सीवान से लौट रही बस पलटी, 24 घायलऔरंगाबाद (ग्रामीण). सीवान जिले के महुअरी गांव में सइद रसीदी के मजार पर लगे उर्स में चादरपोशी कर औरंगाबाद लौट रहे मुसलिम श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में औरंगाबाद शहर के अलावे जम्होर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा व ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव के रहनेवाले 24 लोग घायल हो गये. घायल नजात अहमद, मैसून निशा, संसून निशा, सुब तारा, तबस्सुम आरा, नरतीम, जहांगीर अहमद, ऐजाज हुसैन, नजमुन निशा, तमन्ना परवीन, मोहम्मद शमीम, शौकत निशा, शकीना खातून, मोहम्मद आशिक, सकिना खातून, मोहम्मद तबारक अली, जरीना खातून, मोसाहिद हुसैन, शहनाज बानो, शाजहां खातून, नरेना खातून, शायदा खातून व रोशन खातून को मदनपुर पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. इनमें दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया. यह घटना बुधवार की मध्यरात्रि की है.

Next Article

Exit mobile version