रिंटू कुमारी को मिला प्रवीण स्मृति सम्मान
रिंटू कुमारी को मिला प्रवीण स्मृति सम्मानलाइफ रिपोर्टर पटनारंगकर्मी प्रवीण की 12वीं शहादत दिवस पर पटना के रंग-कर्मियों ने उसके योगदान को एक बार फिर से गीत-संगीत, काव्य पाठ और नाटकों के जरिये याद किया. गुरुवार को प्रेमचंद रंगशाला के परिसर में विभिन्न नाट्य संस्थानों द्वारा दिन भर कई नाटकों को प्रस्तुत किया गया. इसके […]
रिंटू कुमारी को मिला प्रवीण स्मृति सम्मानलाइफ रिपोर्टर पटनारंगकर्मी प्रवीण की 12वीं शहादत दिवस पर पटना के रंग-कर्मियों ने उसके योगदान को एक बार फिर से गीत-संगीत, काव्य पाठ और नाटकों के जरिये याद किया. गुरुवार को प्रेमचंद रंगशाला के परिसर में विभिन्न नाट्य संस्थानों द्वारा दिन भर कई नाटकों को प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा यहां गीत-संगीत और कविताओं को पेश किया. इस बार बेगूसराय की महिला रंगकर्मी रिंटू कुमारी को प्रवीण स्मृति सम्मान दे कर सम्मानित किया गया. इस सम्मान का चयण कमिटी द्वारा तय किया जाता है. मौके पर कई रंग-कर्मी मौजूद थे,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनायाइन नाटकों की हुई प्रस्तुतिहवालात- संस्था बिसवा- निदेशक- राजनंदनराजा का बाजा- संस्था- द आर्ट मेकर- निदेशक- समीर कुमारकरप्शन इन एजुकेशन- लेखक- उत्तम कुमारतुमको का बतायी भइया – संस्था नाद- लेखक मोहम्मद जॉनी