पटना सिटी खबरों की सूची

पटना सिटी खबरों की सूची पटना सिटी खबरों की सूची -दवा गोदाम के गार्ड की गला दबा हत्या पुलिस जुटी छानबीन में, दूसरे गार्ड पर साजिश का आरोप -अज्ञात का शव मिला -बंदी व्यापारी से लूट में दो गिरफ्तार, तीन फरारलोडेड हथियार व 17 हजार रुपये बरामद -विद्यार्थियों में बंटी छात्रवृति की राशि -पंजीयन काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:51 PM

पटना सिटी खबरों की सूची पटना सिटी खबरों की सूची -दवा गोदाम के गार्ड की गला दबा हत्या पुलिस जुटी छानबीन में, दूसरे गार्ड पर साजिश का आरोप -अज्ञात का शव मिला -बंदी व्यापारी से लूट में दो गिरफ्तार, तीन फरारलोडेड हथियार व 17 हजार रुपये बरामद -विद्यार्थियों में बंटी छात्रवृति की राशि -पंजीयन काउंटर पर हंगामा -पॉप गायक गुरुदास मान सिंह ने मत्था टेका -विवाद में मां ने तीन माह के बच्चे संग खाया जहर -चिकित्सक व नर्स की कटी हाजिरी -वाहनों का दबाब व कोहरे ने तोड़ी रफ्तारएनएच व गांधी सेतु पर सरकते रहे वाहन -आठ घंटे बंद रहे पांच फीडर की बिजलीपानी को तरसे लोग-तख्त साहिब की सुरक्षा का एसएसपी ने लिया जायजा -बंद रहेगा सुल्तानगंज फीडर-नकारात्मक सोच से बढ़ी महिला हिंसा -बोगी में रखे बोरा में था शवबोगी में रखे बोरा में था शवप्रतिनिधिपटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर गुरुवार की शाम डाउन में आयी दीघा-पटना घाट सवारी गाड़ी में यात्रियों ने हंगामा किया. दरअसल ट्रेन के बोगी में एक बोरा पड़ा था, जिससे बदबू उठ रही थी, इसके बाद ट्रेन को रोक कर रेल पुलिस ने बोरा को उतारा. बोरा खोलने पर उसमें जानवर का शव मिला था. इस वजह से लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन डाउन लाइन में खड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version